26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि 2025 के दिन इन चीजों को घर लाना शुभ

Mahashivratri 2025 Vastu Tips: महाशिवरात्रि के दिन व्रत करने और पूजा करने से भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिससे सभी दुखों का निवारण होता है. ज्योतिष के अनुसार, इस विशेष दिन भगवान शिव से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण वस्तुओं को अपने घर लाना चाहिए. ये वस्तुएं भगवान शिव को अत्यंत प्रिय हैं, इसलिए महाशिवरात्रि के अवसर पर इन्हें घर लाना अत्यंत शुभ माना जाता है. आइए, इन वस्तुओं के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Mahashivratri 2025 Vastu Tips: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व माना जाता है. इस अवसर को सनातन धर्म में बहुत अधिक मान्यता है.यह यह पर्व भगवान शिव और देवी शक्ति के रिश्ते का प्रतीक होता है. वैदिक पंचांग के हिसाब से हर महीने की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का पर्व आता है, जिसे मासिक शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है, वहीं महाशिवरात्रि साल में केवल एक बार फाल्गुन माह में मनाई जाती है. इस दिन शिव भक्त शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना करते हैं और अपनी-अपनी श्रद्धा से व्रत अनुष्ठान करते हैं.

मासिक शिवरात्रि शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 26 फरवरी 2025 को सुबह 11 बजकर 08 मिनट पर शुभारंभ होगा. वहीं, इस तिथि की समाप्ति अगले दिन 27 फरवरी 2025 को सुबह को 08 बजकर 54 मिनट पर होगी. पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी, क्योंकि इस समय अनुसार निशिता काल की पूजा का भी महत्व होता है.

माघ पूर्णिमा के दिन है गंगा स्नान का विशेष महत्व, यहां से जानें

महाशिवरात्रि के दिन घर लाएं ये शुभ चीजें

पारद शिवलिंग
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पारद शिवलिंग घर अवश्य ले आएं, जिसे आपके वास्तु दोष, कालसर्प दोष और पितृ दोष से मोक्ष की प्राप्ति मिलती है,साथ साथ ही शिव पूजा के लिए पारद का शिवलिंग सर्वश्रेष्ठ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि पारद शिवलिंग मे साक्षात प्रभु शिव के दर्शन होते हैं.

रुद्राक्ष

धर्मिक मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष को शिव का स्वरूप माना गया है. जिस घर में 108 रुद्राक्ष जाप माला होती है, वहां भोलेनाथ का अभय वरदान बरसता है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन रुद्राक्ष घर लाना न भूलें. साथ ही कहा जाता है कि रुद्राक्ष आपके हर रोग, दोष, और आपके दुख को दूर रखने में मदद करता है.

तांबे का कलश

महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर तांबे का कलश खरीदना खरदारी फलदायक माना जाता है. इससे परिवार में मिठास और समृद्धि बनी रहती है. वहीं महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर तांबे के कलश से ही महादेव का जलाभिषेक करना मंगलकारी माना जाता है.

वाहन और चांदी

महाशिवरात्रि के दिन को लोग अबूझ मुहूर्त भी मानते हैं. ऐसे में संभव हो तो महाशिवरात्रि के दिन ही वाहन और चांदी जैसी धातु विशेष तौर पर खरीदें. इससे घर में धन धान्य मे उन्नति बढ़ती है.

शिव परिवार की तस्वीर

महाशिवरात्रि के दिन शिव परिवार की तस्वीर घर अवश्य लाएं और पूजा करें. ध्यान रखें कि उस तस्वीर में भगवान भोलेनाथ, मां गौरी, श्री गणेश, प्रभु कार्तिकेय और उनके सबसे प्रिय गण नंदी और वासुकी की भी प्रतिमा जरूर होनी चाहिए. शिव परिवार की घर में उपस्थिति होने से आपके भी परिवार पर उनका आशीर्वाद सदैव बना रहेगा

पौधे जरूर लाएं

धार्मिक परंपरा के अनुसार महाशिवरात्रि शिवरात्रि के शुभ पर्व के दिन अपने घर में जैसे: धतूरा, बेलपत्र, भांग, पीपल, बरगद जैसी पेड़-पौधों पौधों का लगाना शुभ और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें