Aryan Khan Debut Series: नेटफ्लिक्स ने सोमवार को अपने आने वाले वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बताया. इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का भी शो है, जिसका नाम The Ba***ds of Bollywood है. इसका टीजर सामने आ गया है, जो काफी जबरदस्त है. टीजर में शाहरुख और आर्यन दोनों दिखे हैं. इसमें ऐसा कुछ होता है, जिसकी वजह से किंग खान का गुस्सा हो जाता है और वह अपने बेटे पर चिल्ला देते हैं. ऐसा आखिर क्या हुआ जिससे एक्टर आर्यन पर भड़क गए. चलिए आपको बताते हैं.
आर्यन खान के नये शो का टीजर
आर्यन खान की द बी***ड्स ऑफ बॉलीवुड का टीजर शेयर कर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, पिक्चर तो सालों से बाकी है पर शो तो अब शुरू होगा. आर्यन खान का बॉलीवुड पर नजरिया देखिए. जल्द ही आ रहे हैं. टीजर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. टीजर में आप देखेंगे कि किंग खान डायलॉग होल रहे हैं, ‘पिक्चर तो सालों से बाकी है लेकिन’, इसपर डायरेक्टर कट कहते हैं. वह उन्हें एक बार फिर से डायलॉग कहने के लिए कहते हैं. फिर डायरेक्ट उन्हें बीच में टोकते हैं. ऐसे में किंग खान से वह बार-बार रीटेक करवाते हैं. कभी अमिताभ बच्चन के स्टाइल में, तो कभी दूसरे तरीके से.
शाहरुख खान ने पूछा- तेरे बाप का राज है क्या?
शाहरुख खान रीटेक देते-देते आखिरी में झल्ला जाते हैं और कहते हैं, ‘चुप! एक और एक और किया जा रहा है, तेरे बाप का राज है क्या?’ ये सुनते ही आर्यन खान मुस्कुराते हुए कहते हैं कि हां. किंग खान उससे कहते हैं, ‘अब मैं टेक करूंगा और तुम सब चुपचाप देखोगे और सीखोगे. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, अरे वाह, वह मुस्कुरा रहा है. उसे देखो. वह अपने पिता को निर्देश दे रहा है. दोनों का मतलब दिलों पर राज करना था. एक यूजर ने लिखा, आर्यन की मुस्कान कितनी प्यारी है. एक यूजर ने लिखा, उसकी आवाज बिल्कुल किंग जैसी है.
यह भी पढ़ें- शाहरुख खान ने अपने चेहरे पर मक्खियों को लाने के लिए किया था ये शॉकिंग काम, इस शख्स ने बताई वजह
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: शाहरुख खान से एयरपोर्ट पर हाथ मिलाने आया था फैन, किंग खान ने किया दिल जीतने वाला काम