Viral video: प्रयागराज महाकुंभ से आए दिन कोई न कोई वीडियो हर दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहता है, कुछ वीडियो हमें हंसाते है तो कुछ वीडियो हमें हैरान करते है. एक ऐसा ही वीडियो महाकुंभ से सामने आया है. जिसमें बताया जा रहा है कि एक साधु बाबा ने 144 साल की उम्र में महाकुंभ में अपनी आखिरी सांस ली. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बाबा बेजान ब्रह्मलीन अवस्था में बैठे हुए है और वहां मौजूद उनके साथी उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया कर रहें है. बाबा को गेरुआ रंग के कपड़े पहना कर उनके सिर को ढ़कते हुए वीडियो में दिखाया गया है, इसके साथ ही यह दावा किया गया है कि बाबा की उम्र 144 साल थी. उन्होंने महाकुंभ मे अपनी अंतिम सांसे लेते हुए समाधि को धारण कर ली. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को तेजी से शेयर कर रहे है. इस वीडियो को आप देख सकते हैं@sanatan.templeके इंस्टाग्राम अकाउंट पर.
यह भी पढ़े:Viral Video: महाकुंभ में मां को छोड़कर भागे बच्चे, पुलिस के सामने बिलखर किया दर्द बयान