23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में बनेगा मॉडल पार्क, 3.38 करोड़ की लागत से होगा तैयार

Bihar News: बिहार के भागलपुर में मॉडल पार्क का निर्माण होना है. इसे करीब 3.38 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. इसके डिजाइन की प्रक्रिया चल रही है. इस पार्क में कई तरह की आधुनिक सुविधाएं रहेंगी. पढ़ें पूरी खबर…

Bihar News: सैंडिस कंपाउंड की तरह भागलपुर शहर के दक्षिणी क्षेत्र में 3.38 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया जाएगा. बुडको ने इसके लिए अलीगंज क्षेत्र को चुना है. निविदा की प्रक्रिया मार्च तक पूरी हो जाएगी. जानकारी के अनुसार, अप्रैल के महीने से मॉडल पार्क का निर्माण शुरू होने की उम्मीद है. यह पार्क जब तैयार हो जाेएगा तो इलाके के लोगों को टहलने, खेलने व व्यायाम करने के लिए बेहतरीन और पर्याप्त जगह मिल जाएगी.

सामान्य डिजाइन को किया गया रिजेक्ट

पार्क सामान्य डिजाइन से अलग होगा. इसका डिजाइन आर्किटेक्ट ने अलग से तैयार किया था. इसपर निविदा भी हुई. लेकिन, नगर विकास एवं आवास विभाग के पदाधिकारी ने परंपरागत डिजाइन को रिजेक्ट कर दिया. अब पार्क के डिजाइन को नए सिरे से तैयार करने को पटना के आर्किटेक्ट को जिम्मेदारी दी गई है. 

विभागीय पदाधिकारी देखेंगे पीपीटी

अब नए सिरे से तैयार किए जा रहे डिजाइन को विभागीय पदाधिकारी पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन देखेंगे. इसके बाद ही डिजाइन को हरी झंडी दी जाएगी. इसके कारण गेंदखाना पार्क की निविदा की तिथि दो बार बढ़ाई जा चुकी है. जानकारी के अनुसार, अब 20 फरवरी तक एजेंसी इस निविदा में हिस्सा ले सकेगी. मेयर डॉ. बसुंधरा लाल की पहल पर अमृत मिशन 2.0 से अलीगंज स्थित गेंदखाना मैदान में आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण कराया जाएगा.

नगर निगम से मांगा गया था डीपीआर 

निविदा की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नौ महीने के भीतर पार्क का निर्माण पूरा करना है. योजना के लिए नगर निगम से डीपीआर (डीटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर मांगा गया था. नगर निगम की तरफ से दी गई डीपीआर को स्टेट लेवल तकनीकी समिति से स्वीकृति के बाद अब केंद्र सरकार को भेजा गया है. इन योजनाओं में तीन जगहों पर पार्क, दो जगहों पर तालाब का सुंदरीकरण, सीवर लाइन और जलापूर्ति से वंचित जगहों में पानी की सुविधा पर काम होगा. इस विकास कार्यों को अमृत मिशन योजना से कराया जाएगा. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मॉडल पार्क में होंगी ये सुविधाएं

भागलपुर में बन रहे मॉडल पार्क में पवेलियन, पाथवे, ओपन जिम, बच्चों के लिए छोटा पार्क, सैंड पिट, सेंट्रल पार्क, तालाब, वाशरूम, ओपन खेल कूद मैदान, ओपन प्लाजा, एम्पीथिएटर स्टेप, फाउंटेन, बैठने के लिए जगह, प्रवेश द्वार और गार्डन का निर्माण होगा.

ALSO READ: Bihar Crime: बेटिंग एप के जरिए 304 करोड़ की ठगी, पुलिस ने 24 लोगों को दबोचा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें