Table of Contents
PM Modi Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अपमान करने पर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, राष्ट्रपति को क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है. मालूम हो बीजेपी के 40 सांसदों ने सोनिया गांधी और पप्पू यादव के लिए राष्ट्रपति के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है.
हम वो लोग हैं, जो संविधान को जीते हैं : पीएम मोदी
हम वो लोग हैं जो संविधान को जीते हैं. 2014 में जब हमारी सरकार आई तो मान्य विपक्ष नहीं था, लेकिन संविधान की रक्षा करते हुए हमने विपक्ष को भी स्थान दिया. आप ईसी बनेगा तो विपक्ष का नेता भी होगा.
2014 से पहले जनता को काफी घाव दिए गए : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 2014 से पहले जनता को काफी घाव दिए गए. हमारी सरकार आते ही लोगों के घाव पर मरहम लगाया गया. युवाओं पर चर्चा करते हुए पीएम ने कहा, कुछ दल युवाओं को धोखा दे रहे, झूठे वादे कर रहे हैं. हमने युवाओं की आकांक्षाओं पर बल दिया.
पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार के होते थे
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा, “पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं. 10 साल बीत चुके हैं, करोड़ों रुपये बचे हैं जो जनता के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल ‘शीशमहल’ बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है.”
जब बुखार तेज होता है, तो लोग कुछ भी बोल देते हैं : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब बुखार तेज होता है, तो लोग कुछ भी बोल देते हैं. लेकिन जब वे बहुत हताश होते हैं, तो भी कुछ भी बोल देते हैं. जो लोग भारत में पैदा नहीं हुए – ऐसे 10 करोड़ धोखेबाज विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकारी धन का लाभ उठा रहे थे. हमने ऐसे 10 करोड़ धोखेबाजों के नाम हटाए और उनकी तलाश करके वास्तविक लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान कीं.”
कुछ लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं : पीएम मोदी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जो लोग अपने मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों का जिक्र बोरिंग लगेगा.”
जनता के पैसे से शीशमहल नहीं बनाया: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा- हमने जनता के पैसे से शीशमहल नहीं बनाया. अरविंद केजरीवाल पर बीजेपी हमेशा से आरोप लगाती रही है कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को शीशमहल बनवा दिया.
सरकारी कबाड़ बेचकर 2300 करोड़ रुपये कमाए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- हाल के दिनों में सरकारी ऑफिस से जो कबाड़ बेचे गए उससे 2300 करोड़ रुपये आए. पीएम ने कहा, “पाई-पाई को बचाने में हमारा प्रयास है. हमारा प्रयास बचत और विकास पर है.”
पीएम मोदी ने बगैर नाम लिए केजरीवाल पर बोला हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, कुछ नेताओं को फोकस स्टाइलिश बाथरूम पर है और हमारा फोकस हर घर नल पहुंचाने पर है. 12 करोड़ घरों में नल पहुंचाया गया.
दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था तो नीचे केवल 15 पैसे पहुंचते थे : पीएम मोदी
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे देश में एक प्रधानमंत्री ऐसे हुए जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था तो नीचे तक केवल 15 पैसे पहुंचते थे. 15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है. उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक केवल पार्टी थी. हमने इसका समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है ‘बचत भी विकास भी’, ‘जनता का पैसा जनता के लिए’.”
भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार अवसर दिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का अवसर दिया है. इसलिए मैं जनता का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं.”