20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो शिक्षकों के भरोसे चल रहा मध्य विद्यालय जेरुवा

महज एक प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी व प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षक के कंधों पर बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी है.

कक्षा आठ तक 113 छात्र-छात्राएं हैं नामांकित, पढ़ाई हो रही प्रभावितप्रतिनिधि, दलाही

1907 से संचालित राजकीय मध्य विद्यालय जेरुवा में कभी आठ शिक्षक होते थे, अब महज दो शिक्षक पर निर्भर रह गया है. गुमरो पंचायत क्षेत्र स्थित यह सबसे पुराना विद्यालय है. यहां कक्षा एक से आठ तक 113 छात्र छात्राएं नामांकित हैं, जो दूर-दूर से शिक्षा प्राप्त करने के लिए विद्यालय पहुंचते हैं. कर्माटांड़ संकुल में पड़ने वाले विद्यालय में शिक्षक की कमी के कारण विगत कुछ वर्षों से पठन-पाठन प्रभावित हुआ है. वर्तमान में महज एक प्रभारी प्रधानाध्यापक वंदना कुमारी व प्रतिनियुक्त सहायक शिक्षक के कंधों पर बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी है. शैक्षणिक जिम्मेदारी से अलग शिक्षिका को विद्यालय की रिपोर्टिंग संबंधी कार्यों को भी देखना पड़ता है. शिक्षिका ने बताया कि विभिन्न प्रकार की रिपोर्ट जमा करने को लेकर आये दिन बैंक, ब्लॉक व संकुल जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि लिखित शिकायत के बाद उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चपाईपाड़ा, अम्बा के पारा शिक्षक दर्शन बास्की को यहां प्रतिनियुक्त किया गया है. विद्यालय सचिव को दफ्तर के कार्यों को भी देखना पड़ता है. ऐसे में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है.

क्या कहते हैं ग्रामीण

देखा जाय तो पारा शिक्षक की प्रतिनियुक्ति के बाद यहां दो शिक्षक हुए है. सैकड़ों बच्चों लिए दो शिक्षक की व्यवस्था से शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं हो सकता.

चंद्रिका प्रसाद पंडित

शिक्षक की कमी के कारण एक वर्ग में संयुक्त कक्षाएं चलाई जाती है, जो पठन-पाठन के हालात बयां करते है. यहां चार शिक्षकों का पदस्थापन यहां होना चाहिए.

शुभंकर पंडित

कोट

सैकड़ों विद्यार्थियों पर महज दो शिक्षक की व्यवस्था को बच्चों के भविष्य का मजाक बनाया जाना ही कहा जा सकता है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की तैनाती हो.

शीतल रानी,अध्यक्ष, एसएमसी

राजकीय मध्य विद्यालय जेरुवा में शिक्षक की कमी है, तो जल्द ही शिक्षक का पदस्थापन करेंगे.ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो सके.

जियारूल इस्लाम, बीइइओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें