पूर्णिया. एसएनएसवाइ डिग्री कॉलेज के सचिव व सामाजिक विश्लेषक प्रो डॉ शिवनारायण यादव ने बताया कि पहली बार भारत सरकार ने पारदर्शी बजट आम जनता के बीच रखा है, जिसमे हर क्षेत्र का ख्याल रखते हुए किसान, मध्यमवर्ग, स्वास्थ, स्टार्टअप और निवेश को प्राथमिकता दी गयी है. रक्षा क्षेत्र को भी मजबूती देने के लिए रक्षा बजट में वृद्धि की गयी है. कुल मिलाकर बजट समावेशी होने के साथ भारत को समृद्ध बनाने का प्रयास किया गया है. यह बजट बिहारवासियों के लिए सुखद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है