जलालगढ़. जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौंथे दिन भी जारी रहने से क्षेत्र के लाभुक राशन उठाव नहीं कर पा रहे हैं. पीडीएस के डीलर लाभुकों को बता रहे हैं कि उनकी आठ सूत्री मांग है जिसको लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. विक्रेता बताते हैं कि जब तक हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी. जलालगढ़ फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि आठ सूत्री मांगें हैं. उसको लेकर एक फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रजनीश झा ने इस बाबत बताया कि पीडीएस विक्रेताओं की हड़ताल के कारण राशन का उठाव लाभुक को नहीं हो पा रहा है. बताया कि विभागीय निर्देश के बाद वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है