Vivo V50: Vivo ने ऑफिशियली अपने आगामी V-सीरीज फ्लैगशिप V50 के विवरण का खुलासा कर दिया है. जब भारत में लॉन्च किया जाएगा, तो V50 पिछले साल अगस्त 2024 में पेश किए गए V40 मॉडल की जगह लेगा, जिसे V40 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. कई अफवाहों के बाद, अब ऐसा लगता है कि Vivo ने अपने आगामी प्रीमियम स्मार्टफोन की अधिकतर जानकारियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर साझा करने का फैसला कर लिया है. हालांकि, प्रोसेसर, चार्जिंग स्पीड जैसी कुछ प्रमुख जानकारियां अभी भी सामने नहीं आई हैं. लैंडिंग पेज पर फोन के कॉस्मेटिक डिज़ाइन और उपलब्ध रंग विकल्पों की झलक भी दी गई है, जो इसके लॉन्च के समय बाजार में आएंगे. तो आइये जानते है वीवो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में हमें क्या क्या देखने को मिल सकता है और साथ जी जानते है कब तक होगी इस फोन लॉन्चिंग.
कब होगी लॉन्चिंग और कितनी रहेगी कीमत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीवो V50 भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च होने की संभावना है। हालांकि इसकी आधिकारिक कीमत की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है, लेकिन इसके पूर्ववर्ती वीवो V40, जिसकी लॉन्चिंग कीमत ₹34,999 थी, को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि वीवो V50 की कीमत लगभग ₹35,000 के आसपास हो सकती है.
Vivo V50 फीचर्स
Vivo V50 स्मार्टफोन में पहली बार क्वाड-कर्व डिस्प्ले देखने को मिलेगा. कंपनी ने यह बताया कि इस डिस्प्ले में बेहद पतले बेजेल्स होंगे, जिससे यूजर्स को शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने डिस्प्ले से जुड़ी अन्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अफवाहों की मानें तो इसमें 6.67-इंच का 1.5K AMOLED स्क्रीन दिया जा सकता है. वीवो का दावा है कि उसका नया V50 स्मार्टफोन अगले पांच साल तक स्मूथ परफॉर्मेंस देगा, जिससे यूजर्स को लॉन्ग-टर्म रिलायबिलिटी मिलेगी. यह डिवाइस एआई-पावर्ड एडवांस फीचर्स से लैस होगी, जिसमें Gemini, Circle to Search, AI ट्रांसक्रिप्शन और लाइव कॉल ट्रांसलेशन जैसे स्मार्ट टूल शामिल हैं, जो यूजर के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे. कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन Funtouch OS 15 पर काम करेगा, जो एक रिफाइंड और फीचर-रिच सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस प्रदान करेगा. Vivo V50 में Zeiss-ब्रांडेड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें फ्रंट और रियर दोनों कैमरे शामिल होंगे. रियर पैनल पर 50MP का OIS-सपोर्टेड मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा. बैटरी की बात करें तो इसमें 6,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है.
20 हजार से सस्ते दमदार गेमिंग फोन्स, जबरदस्त चिपसेट के साथ गेमर्स को मिलेंगे खास फीचर्स