IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पहली बार वनडे टीम में शामिल किया है. इस कदम से दाएं हाथ के लेग ब्रेक गेंदबाज को 50 ओवर के प्रारूप में अपनी क्षमता दिखाने और पाकिस्तान और दुबई में खेली जाने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की अंतिम टीम में शामिल किए जाने का मौका मिल सकता है. उप-कप्तान शुभमन गिल ने मंगलवार को नागपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम में शामिल किए जाने की पुष्टि की. बीसीसीआई के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसकी पुष्टि कर दी गई हैं.
टी20 सीरीज में चक्रवती बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
33 वर्षीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले भारत की वनडे टीम के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया था. पहला वनडे मुकाबला गुरुवार को नागपुर में खेला जाएगा. सूत्रों के अनुसार, लेग स्पिनर को मुख्य कोच गौतम गंभीर के आग्रह पर वनडे टीम में लिया गया है. चक्रवर्ती के संभावित चयन का आधार इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में उनके उल्लेखनीय ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ प्रदर्शन को माना जा रहा है.
100 टेस्ट खेलने वाले श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
Viral Video: टीम इंडिया के सदस्य को पुलिस ने नहीं पहचाना, होटल में घुसने से रोका
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चक्रवर्ती ने चटका 14 विकेट
चक्रवर्ती भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने पूरे सीरीज में 14 विकेट चटकाए थे, जिसमें एक मैच में सनसनीखेज पांच विकेट भी शामिल थे. अपनी विविधताओं भरी स्पिन के साथ इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइनअप को परेशान करने की उनकी क्षमता ने भारत की 4-1 से सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. केवल 23 लिस्ट ए (50 ओवर) मैच में चक्रवर्ती के पास 19.8 की स्ट्राइक रेट से 59 विकेट लेने का प्रभावशाली रिकॉर्ड है.
विजय हजारे ट्रॉफी में भी वरुण का शानदार प्रदर्शन
विजय हजारे ट्रॉफी में उनके हालिया प्रदर्शन ने उनके दावे को और मजबूत किया, जहां वे स्पिनरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 12.16 की शानदार औसत से 18 विकेट चटकाए, जिसमें 5-9 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है. फिलहाल, भारत ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया है, जो रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव हैं.