20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBSE Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा तारीखों में बड़ा बदलाव, यहां देखें नई डेटशीट

RBSE Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड ने आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की डेटशीट में बदलाव किया है. यहां देखें नई और रिवाइज्ड डेटशीट.

RBSE Board Exam 2025: राजस्थान बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. नए शेड्यूल के मुताबिक, कक्षा 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 तक होगी. कक्षा 12वीं की परीक्षा 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएगी. जो छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं, वे नीचे अपना टाइम-टेबल चेक कर सकते हैं.

राजस्थान बोर्ड 10वीं की नई डेटशीट

तिथिविषय
6 मार्च, 2025अंग्रेजी
11 मार्च, 2025ऑटोमोटिव, सौंदर्य और स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी, फुटकर बिक्री, टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी, निजी सुरक्षा, कपड़े और घर की सजावट, इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, टेलीकॉम, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण
12 मार्च, 2025हिंदी
17 मार्च, 2025सामाजिक विज्ञान
21 मार्च, 2025विज्ञान
26 मार्च, 2025गणित
29 मार्च, 2025संस्कृत (पहला पेपर)
4 अप्रैल, 2025तीसरी भाषा: संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी, संस्कृत (दूसरा पेपर)

राजस्थान बोर्ड 12वीं की नई डेटशीट

तिथिविषय
6 मार्च, 2025मनोविज्ञान
7 मार्च, 2025चित्रकला
8 मार्च, 2025भूगोल, लेखाशास्त्र, भौतिक विज्ञान
10 मार्च, 2025अंग्रेजी अनिवार्य
11 मार्च, 2025ऑटोमोटिव, सौंदर्य एवं स्वास्थ्य, स्वास्थ्य देखभाल, सूचना प्रौद्योगिकी, फुटकर बिक्री, टूरिज़्म और हॉस्पिटैलिटी, अपैरल मेड-अप्स एंड होम फर्निशिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, कृषि, प्लंबर, टेलीकॉम
12 मार्च, 2025लोक प्रशासन
15 मार्च, 2025शास्त्रीय संगीत, नृत्य कथक, वाद्य संगीत (तबला, पखावज, सितार, सरोद, वायलिन, दिलरुबा, बांसुरी, गिटार)
17 मार्च, 2025दर्शन, सामान्य विज्ञान
18 मार्च, 2025अर्थशास्त्र, आशुलिपि (हिंदी), आशुलिपि (अंग्रेजी), कृषि जीवविज्ञान, जीवविज्ञान
21 मार्च, 2025पर्यावरण विज्ञान
22 मार्च, 2025संस्कृत साहित्य, संस्कृत भाषा
24 मार्च, 2025हिंदी अनिवार्य
25 मार्च, 2025गृह विज्ञान
26 मार्च, 2025शारीरिक शिक्षा
27 मार्च, 2025समाजशास्त्र
28 मार्च, 2025राजनीति विज्ञान, भूविज्ञान, कृषि विज्ञान
29 मार्च, 2025गणित
1 अप्रैल, 2025ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण विज्ञान, साहित्य विज्ञान, पौराणिक इतिहास, धर्म विज्ञान, ज्योतिष, सामुद्रिक विज्ञान, वास्तुकला विज्ञान, पुरोहित विज्ञान
2 अप्रैल, 2025अंग्रेजी साहित्य, आशुलिपि (हिंदी)
3 अप्रैल, 2025इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान, रसायन विज्ञान
5 अप्रैल, 2025हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिंधी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थानी साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा, आशुलिपि (अंग्रेजी)
7 अप्रैल, 2025कंप्यूटर विज्ञान, सूचना विज्ञान अभ्यास

Also Read: JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 1 की आंसर की जारी, ऐसे करें अंकों की गिनती

Also Read: Success Story: पति के गुजरने के बाद भी नहीं हारी हिम्मत, 63 की उम्र में हर महीने कमा रहीं हैं 20 से 30 लाख रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें