Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा से संबंधित जिले के गोराडीह अंचल क्षेत्र में बाइपास के समीप अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण होगा. 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित कर ली गयी है. इसके अधिग्रहण के लिए अनुमानित व्यय की राशि 14 करोड़ 81 लाख 20 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति नगर विकास व आवास विभाग ने प्रदान कर दी है. इस बाबत गत 31 जनवरी को नगर विकास व आवास विभाग के संयुक्त सचिव राजीव शंकर ने महालेखाकार को स्वीकृति पत्र भेज दिया. वहीं इसकी कॉपी जिला प्रशासन को भेजी गयी है और जिला प्रशासन के स्तर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त सूचित करने की तैयारी सोमवार को की जा रही थी. यह राशि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दी गयी है. गत एक फरवरी को मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर भागलपुर आये थे. उन्होंने भागलपुर आने के बाद अंतर्राज्यीय बस पड़ाव के निर्माण की घोषणा की थी.
नगर आयुक्त को निर्देश, राशि करें ट्रांसफर
नगर विकास व आवास विभाग ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि उक्त राशि अविलंब समाहर्ता को ट्रांसफर कर दें. नगर आयुक्त द्वारा समाहर्ता से उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त कर विभाग को 18 माह के अंदर उपलब्ध कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें: 53 करोड़ की लागत से पश्चिमी चंपारण में होगा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, सीएम नीतीश ने पूरा किया वादा
अगरपुर मौजा में बनेगा बस पड़ाव
अंतरराज्यीय बस अड्डा के लिए गोराडीह प्रखंड मार्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय, अगरपुर के समीप 15 एकड़ पांच डिसमिल जमीन चिह्नित की गयी है. यह बाइपास के निकट स्थित है. इसमें छह प्लॉट रैयती और दो प्लॉट सरकारी है. सिर्फ रैयती भूमि का अर्जन होगा.
इसे भी पढ़ें: दरभंगा और पूर्णिया में बनेगा बस स्टैंड, नीतीश कैबिनेट ने दी मंजूरी