20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Nitish: महिला कबड्डी विश्वकप के लिए बिहार कैबिनेट ने 8.25 करोड़ राशि की दी मंजूरी, 14 देशों की खिलाड़ी लेंगी हिस्सा

CM Nitish: बिहार कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में इस साल राजगीर में होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप के लिए राशि की घोषणा की गई. इससे पहले 2012 में बिहार में महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन हुआ था.

CM Nitish: बिहार सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में मार्च 2025 राजगीर में होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप के लिए 8.25 करोड़ राशि की मंजूरी दी. राजगीर के खेल अकादमी के इंडोर हॉल में यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएगी. इसमें भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, पाकिस्तान, ईरान, इंडोनेसिया, श्रीलंका, थाइलैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, द. अफ्रीका की टीमें भाग लेंगी. पाकिस्तान की भी टीम हिस्सा ले सकती है. राज्य खेल प्राधिकरण के अनुसार टीमों के नाम अभी संभावित हैं. प्राधिकरण और कबड्डी फेडरेशन के बीच जैसे ही एमओयू होगा, तिथि की घोषणा कर दी जाएगी.

Rajgir Sports Complex 1
Rajgir sports complex

दूसरी बार बिहार में हो रहा है महिला कबड्डी विश्वकप का आयोजन

पहली बार बिहार में विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 2012 में पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ था. फाइनल में भारत ने ईरान को हराकर विश्व कप जीता. फिर 13 साल बाद बिहार को मेजबानी का मौका मिला है. इस बार नए नवेले राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इसका आयोजन हो रहा है. बता दें कि राजगीर खेल परिसर में इनडोर और आउटडोर खेल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

बिहार की तजा खबरों के लिए क्लिक करें

दिसम्बर 2024 में निरिक्षण करने आये थे अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष

विश्वकप कबड्डी चैंपियनशिप आयोजन के सिलसिले में अंतरराष्ट्रीय कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष और एशियन कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष दिसम्बर 2024 में ईरान से बिहार पहुंचे थे. उस वक्त दोनों अधिकारियों ने बिहार खेल प्राधिकरण (BSSA) के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण से मुलाकात कर आयोजन पर विस्तार से चर्चा की थी. बता दें कि महिला कबड्डी विश्व कप आयोजन राजगीर खेल परिसर के इनडोर हॉल में होगा़. इसमें पांच हजार दर्शक बैठ सकते हैं. टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था खेल परिसर के हॉस्टल में रहेगी.

इसे भी पढ़ें: 53 करोड़ की लागत से पश्चिमी चंपारण में होगा स्टेडियम का पुनर्निर्माण, सीएम नीतीश ने पूरा किया वादा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें