20 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ का असर, आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट

Aaj Ka Mausam: दिल्ली में बारिश और हवा के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान फिर से एक अंकों में आ सकता है. उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई है. आईएमडी का अनुमान है कि 5 फरवरी को भी मौसम के तेवर तल्ख रहेंगे.

Aaj Ka Mausam: उत्तर भारत में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई राज्यों में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 फरवरी का मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा. बीते 24 घंटों में दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और दक्षिण केरल में हल्की बारिश दर्ज की गई.

Weather Alert
Weather alert

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर सक्रिय है. इसके साथ ही, उत्तर राजस्थान और हरियाणा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ये दोनों मौसमी सिस्टम पूर्व की ओर बढ़ रहे हैं. इसके कारण अगले 2 से 3 दिनों में पहाड़ों और मैदानी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी का संभावना है.

15101 Ap10 15 2023 000252A
Aaj ka mausam

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ की एंट्री होने वाली है. इसके कारण एक बार फिर मौसम में बदलाव आ सकता है. इसके एक्टिव होने पर 10 और 11 फरवरी को दिल्ली समेत आस-पास के इलाकों में बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

27091 Pti09 27 2023 000345B
Aaj ka mausam

दिल्ली एनसीआर में जनवरी 2025 में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई. स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में जनवरी महीने में कुल 6.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि औसत सामान्य बारिश 21 मिमी होती है. अनुमान है कि आगामी समय में 5 मिमी बारिश हो सकती है. उत्तर भारत में इस बारिश से तापमान में बदलाव होगा. अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान गिरेगा.

Rain 4
Aaj ka mausam: पश्चिमी विक्षोभ का असर, आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट 8

दिल्ली में बारिश और हवा के कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट आ सकती है. न्यूनतम तापमान फिर से एक अंकों में आ सकता है. फिलहाल दिल्ली का तापमान दहाई अंकों में चल रह था. स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि मैदानी इलाकों में 5 से 7 फरवरी के बीच बीच घना कोहरे का दौर फिर से देखने को मिल सकता है.

Delhi Weather 3
Aaj ka mausam: पश्चिमी विक्षोभ का असर, आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ेगा मौसम, जानें ताजा अपडेट 9

पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण पहाड़ों में बर्फबारी हो रही है. हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में अटल सुरंग के पास और अन्य ऊंचे इलाकों में मंगलवार को हिमपात हुआ. मौसम विभाग ने बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी अफगानिस्तान और उससे सटे ईरान पर छाया है, जिसके अगले दो दिनों के दौरान पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है.

19121 Pti12 19 2024 000452B
Aaj ka mausam

इसके कारण, कई स्थानों पर हल्के हिमपात की संभावना है. किन्नौर, लाहौल-स्पीति के साथ ही कांगड़ा, चंबा, शिमला, मंडी, सिरमौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने कांगड़ा, शिमला, सोलन, कुल्लू और सिरमौर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर आंधी और बादल गरजने को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है.

29121 Pti12 29 2024 000053B
Aaj ka mausam

Also Read: Weather Forecast: गरज चमक के साथ बौछार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन का दिखेगा असर, इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें