16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर नहीं है लाइलाज – डॉ रंजना

कैंसर नहीं है लाइलाज - डॉ रंजना

मधेपुरा. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर चार से 10 फरवरी 2025 तक निशुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन सदर अस्पताल में किया गया, जिसका नेतृत्व सिविल सर्जन डॉ मिथिलेश ठाकुर ने किया. मौके पर गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रंजना कुमारी ने बताया गया कि कैंसर लाइलाज नहीं है समय पर पहचान व उपचार से जान बचायी जा सकती है. तंबाकू की आदत कैंसर के प्रमुख कारणों में से एक है. कैंसर के कुछ प्रमुख लक्षण में पखाना, पेशाब या योनि मार्ग से खून का आना, फोड़ा/जख्म का नहीं भरना, स्तन में गांठ स्तन से खून का रिसाव होना, मुंह के अंदर या जीव पर सफेद चकटा का दाग होना, चमड़े पर तिल या गांठ के आकार में अप्रत्याशित वृद्धि होना, रजोनिवृति के बाद रक्त स्राव व योनि मार्ग से रिसाव में दुर्गंध होना, इनमें से कोई भी लक्षण दिखने पर अविलंब नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल या एनसीडी क्लीनिक में आकर संपर्क करना चाहिये. मौके पर उपाधीक्षक डॉ सचिन कुमार, डॉ अनुज कुमार, डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ प्राची आनंद, डॉ कोमल कुमारी, डीटीओ, प्रभारी अस्पताल प्रबंधक, पियूष वर्धन, विमल कुमार, स्टाफ नर्स, गौरव कुमार,स्टाफ नर्स, दीपक कुमार, पंकज कुमार,संतोष कुमार, सुधा संध्या,सपना कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें