कर्रा.
जरिया वन क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की रात दो जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. हाथियों ने सेताहारू गांव में दो घर और कदल कोरकोटो में एक घर की दीवार तोड़ दी. हाथियों ने घर में रखे अनाज भी खा गये. जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि में दो जंगली हाथियों ने सेताहारू में मुंडा और सुमी देवी तथा कदल कोराकोटा में मनिता धान के घर को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने मशाल जलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया. इसकी जानकारी होते ही मंगलवार की सुबह जरिया वनक्षेत्र के वनपाल अमर स्वांसी, वनरक्षी रश्मि कुमारी होरो, मुखिया सुखराम मुंडा गांव में पहुंचे. उन्होंने हाथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया. वहीं ग्रामीणों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. उन्होंने मुआवजा के लिए भुक्तभोगियों से आवेदन लिया है. वहीं ग्रामीणों से हाथियों से बचाव के लिए सावधान रहने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है