नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज आदर्श मध्य विद्यालय के समीप मंगलवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार सड़क पार कर रही एक शिक्षिका को ठोकर मार दी, जहां शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना के बाद लोगों ने शिक्षिका व बाइक चालक युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ कुमार ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. घायल शिक्षिका देवीगंज पतराहा निवासी प्रतिमा कुमारी पति शंभू गुप्ता व घायल बाइक चालक में बरहरा वार्ड एक निवासी सोनू कुमार बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है