सुपौल. युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा अपने समर्थकों के साथ सुपौल रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेल अधीक्षक के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक के नाम एक लिखित आवेदन सौंपा. दिये आवेदन में कहा कि आगामी 10 फरवरी को सुपौल रेलवे स्टेशन प्रांगण में 06 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. मांगों में राजरानी और गरीब रथ को स्थायी रूप से चलने, जनसाधारण और हाटेबाजरे एक्सप्रेस और पुरबईया एक्सप्रेस को भी स्थायी रूप से चलाने, सुपौल, सरायगढ़ और ललितग्राम से लंबी दूरी के लिए ट्रेन चलाने, सुपौल के झखराही ढाला के समीप ओवर ब्रीज निर्माण करने, वीणा एकमा रेलवे स्टेशन को ऊंचा करने, सहरसा-जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गढ़बरूआरी स्टेशन पर करने आदि की मांगें शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है