गया. गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर कन्स्ट्रक्शन का काम शुरू होने के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों का परिचालन दूसरे मार्गों से किया जा रहा है. तेजी से कामकाज खत्म करने के लिए अतिरिक्त मजदूर लगाये गये हैं. वहीं दूसरी ओर मंगलवार को गया, पटना, किऊल व डेहरी जानेवाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द रहा. सुबह से लेकर शाम तक रेलयात्री परेशान रहे. ट्रेनों का परिचालन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
इन ट्रेनों का परिचालन रहा रद्द
गाड़ी संख्या 63248 गया-पटना मेमू
गाड़ी संख्या 63250 गया-पटना मेमूगाड़ी संख्या 63254 गया-पटना मेमू
गाड़ी संख्या 63243 पटना-गया मेमूगाड़ी संख्या 63247 पटना-गया मेमू
गाड़ी संख्या 63249 पटना-गया मेमूगाड़ी संख्या 53634 गया-किऊल पैसेंजर
गाड़ी संख्या 53627 किऊल-गया पैसेंजरगाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेसगाड़ी संख्या 63289 गया-डेहरी ऑनसोन पैसेंजरगाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूवती एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 53214 गया-पटना पैसेंजरगाड़ी संख्या 53616 गया-जमालपुर पैसेंजरगाड़ी संख्या 53615 जमालपुर-गया पैसेंजर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है