गया. केंद्रीय सशस्त्र बल में कॉस्टेबल जीडी व असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी की परीक्षा सोमवार से चार सेंटरों पर शुरू हो गयी. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा चार फरवरी से विभिन्न तिथियों में आयोजित ऑनलाइन परीक्षा 25 फरवरी तक आयोजित होगी. तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में कुल 38640 परीक्षार्थी शामिल होंगे. शहर में स्थित चार सेंटरों पर ऑनलाइन परीक्षा के तहत प्रथम पाली नौ से 10, द्वितीय पाली 12 से 13 व तृतीय पाली 15 से 16 बजे तक आयोजित हो रही है. चार, पांच, छह, सात, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 व 25 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन तथा विधि व्यवस्था के लिए परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीएम ने कई निर्देश दिये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है