बलिया बेलौन. बलिया बेलौन पुलिस ने मंगलवार की सुबह गश्ती के दौरान फुटानी चौक मीनापुर में शक के आधार पर जुगाड़ वाहन को रोककर तलाशी लेने पर विदेशी शराब मिलने पर गाड़ी को जब्त कर लिया. इस दौरान पुलिस वाहन देखकर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. जांच करने पर इसमें 127 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया कि मंगलवार को बलिया बेलौन पुलिस पदाधिकारी दुधनाथ पासवान के नेतृत्व में शस्त्र बलों द्वारा गश्ती के दौरान शक होने पर जुगाड़ गाड़ी को रोककर तलाशी लेने पर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इसमें विभिन्न ब्रांड के 127 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ. गाड़ी को जब्त कर थाना लाया गया. कार्रवाई करते हुए शराब की जब्ती सूची बना कर वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे दी गयी है. तस्कर के पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है