एसएसबी व एसटीएफ पहाड़ी क्षेत्रों में दो दिनों से कर रही कैंप, पहाड़ी जंगल में चला रहा कॉबिंग ऑपरेशन
ऋषिकुंड में सीआरपीएफ जवानों ने भी संभाल रखी है कमान
मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर 5 फरवरी को मुंगेर आयेंगे. उनकी सुरक्षा को लेकर मुंगेर पुलिस हाई अलर्ट पर है. सीएम की सुरक्षा को लेकर मुख्यालय से भी 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराये गये हैं. एक ओर जहां जिले की सीमा पर चेकपोस्ट बना कर बड़े वाहनों के प्रवेश रोक दिये गये हैं. वहीं दूसरी ओर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएफ, एसएसबी, एसटीएफ के जवान लगातार कॉबिंग ऑपरेशन चला रहे हैं. सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो, इसको लेकर खुद डीआइजी राकेश कुमार व एसपी सैयद इमरान मसूद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
पहाड़ी क्षेत्र में ड्रोन से हो रही निगरानी
प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नक्सल प्रभावित इलाके में अवस्थित प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ऋषिकुंड आयेंगे. एक ओर जहां सीआरपीएफ जवानों ने पहाड़ी जंगलों में कमान संभाल रखा है, वहीं दूसरी ओर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ जवान वहां कैंप कर रहे हैं. जो लगातार पहाड़ी जंगल में कॉबिंग ऑपरेशन चला रही है. ड्रोन कैमरे की भी मदद ली जा रही है. बताया गया कि ऋषिकुंड क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गयी है. डीएसपी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि सीएम के कार्यक्रम के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी की जायेगी.
सीएम की सुरक्षा को लेकर मुख्यालय स्तर से भी मॉनिटरिंग की जा रही है. सुरक्षा में पुलिसकर्मियों की कमी नहीं हो और चूक की संभावना नहीं रहे, इसको लेकर मुख्यालय ने मुंगेर जिले को 700 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराया है. बीएसएफ की पांच कंपनी मुंगेर भेजी गयी है, जिसमें 500 जवान शामिल रहेंगे. जबकि अन्य जिले से 200 पुलिस पदाधिकारी एवं जवान उपलब्ध कराये गये हैं.सीएम की सुरक्षा में 2000 से अधिक जवानों की रहेगी तैनाती
सीएम का तारापुर, ऋषिकुंड, नौवागढ़ी, चडौन, मुंगेर सदर अस्पताल, राजारानी तालाब में कार्यक्रम है. जिसे लेकर कार्यक्रम स्थल सहित उनके गुजरने वाले मार्गों में बैरिकेडिंग के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी. बताया जाता है कि 2000 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को सीएम की सुरक्षा में लगाया गया है. जबकि मुंगेर के सभी एएसपी, एसडीपीओ, डीएसपी को लगाया गया है. साथ ही दूसरे जिले से पांच डीएसपी रैंक के अधिकारी को भी लगाया गया है.सीएम की सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारी के नेतृत्व में 2000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. मुख्यालय से पांच कंपनी बीएसएफ एवं दूसरे जिले से 200 पुलिसकर्मी उपलब्ध कराये गये हैं. थाना और क्यूआरटी टीम अपने-अपने क्षेत्र में लगातार गश्त लगायेंगी. इसके साथ ही विशेष गश्ती की व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष प्रबंध किया गया है.
सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षक
घर से बाहर निकलते समय देख लें ये रूट चार्ट
मुंगेर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किये गये हैं. इसलिए आज घर से बाहर निकलते समय जरूर रूट चार्ट जान लें कि कहां से आपको नहीं जाना है. यातायात व्यवस्था को लेकर एसपी ऑफिस से एक प्रेस बयान जारी किया गया है. जिसमें कहा कि सीएम का मुंगेर प्रगति यात्रा कार्यक्रम 5 फरवरी को निर्धारित है. जिसे लेकर काफी संख्या में विशिष्ट महानुभाव के साथ ही वाहनों के एकत्रित होने की संभावना है. इस दौरान जाम व अन्य समस्या उत्पन्न नहीं हो, इसे लेकर 5 फरवरी तक (कार्यक्रम समाप्ति तक) के लिए मुंगेर जिले में बड़े व्यवसायिक वाहनों को प्रवेश और परिचालन पर रोक लगाया गया है. जबकि 5 फरवरी की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक गीता बाबू रोड से नंदलाल स्कूल तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा. कृष्णा सेतू पुल की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग किया जायेगा. जबकि 5 फरवरी की सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक किला क्षेत्र में पूरी तरह वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. सिर्फ सरकारी कार्यालय कर्मियों के लिए आवागमन रहेगा. प्रतिबंधित किये गये मार्गों व चेकपोस्ट का इस प्रकार है. खड़गपुर अनुमंडल के गंगटा चैकपोस्ट, तारापुर अनुमंडल के संग्रामपुर-बेलहर चेकपोस्ट, शाहकुंड-असरगंज चेकपोस्ट सुलतानगंज, सदर अनुमंडल के एनएच-80 घोरघट, बाहाचौक चेकपोस्ट, मुंगेर पुल चेकपोस्ट तेलिया तालाब शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है