16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lead News : बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव देर रात संपन्नयजमान बने एसडीओ कौशल कुमार ने भोलनाथ को बारात लेकर आने का निमंत्रण दिया एसडीओ ने पारंपरिक तरीके से बाबा का तिलकोत्सव संपन्न कराया

यजमान बने एसडीओ कौशल कुमार ने भोलनाथ की बारात लेकर आने का निमंत्रण दिया. यजमान बने एसडीओ व बीडीओ कुंदन भगत ने विधि विधानपूर्वक बाबा फौजदारीनाथ का तिलक किया.

आस्था. परंपरागत तरीके से किया गया अनुष्ठान, एसडीओ ने दिया बारात का निमंत्रण प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बाबा फौजदारीनाथ दरबार में वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर देर रात बाबा फौजदारीनाथ का तिलकोत्सव पूरी निष्ठा व परंपरागत तरीके से संपन्न हो गया. यजमान बने एसडीओ कौशल कुमार ने भोलनाथ की बारात लेकर आने का निमंत्रण दिया. यजमान बने एसडीओ व बीडीओ कुंदन भगत ने विधि विधानपूर्वक बाबा फौजदारीनाथ का तिलक किया. बाबा के पुरोहित प्रेमशंकर झा ने वैदिक रीति रिवाज से तिलक का सभी रस्म पूरा कराया. मंदिर पुजारी डब्ल्यू झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच गर्भगृह में भोलेनाथ का पूजा करायी. तिलकोत्सव में मंदिर प्रबंधन के द्वारा वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बाबा एवं माता पार्वती के लिए नूतन पीतांबरी वस्त्र एवं चांदी के बर्तन समेत अन्य सामग्री चढ़ायी गयी. बाबा के तिलकोत्सव में बाबा को सोने की अंगूठी, चांदी का बाजूबंद, पीतांबर वस्त्र, कांसा एवं पीतल के बर्तन समेत अन्य सामग्री चढ़ायी गयी. मंदिर पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर परिसर गुंजायमान रहा. ढोल-ढाक के बीच तिलक का रस्म पूरा हो गया. मंदिर परिसर में अधिकारियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. मौके पर सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, कुंदन झा, सारंग झा, मनोज पंडा, भाष्कर पंडा, गौतम कुमार, कपिलदेव पंडा, नंदकिशोर, मदन झा, सुभाष राव, रवींद्र मोदी आदि मौजूद थे. विद्यापति के गीतों से गूंज उठा मंदिर परिसर इस दौरान मिथिलांचल से पहुंचे भक्तों द्वारा मंदिर क्षेत्र बम भोले, जय भोला के नारे से गुंजायमान रहा. मिथिलावासी मंदिर में विद्यापति के गीत गाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करने में जुटे रहे. तिलकहरुओं की कई टोलियां ढोलक, हारमोनियम, झाम, झांझ, करताल की धुन पर महाकवि विद्यापति के शिवजी पर आधारित गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति कर भोले की भक्ति में लीन रहे. बाबा का तिलकोत्सव कर मिथिलावासी अबीर-गुलाल लगा कर एक-दूसरे से आशीर्वाद लेकर महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव विवाह में शामिल होने का संकल्प लेकर वापस लौटे. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन भोलनाथ का विवाह होगा. —–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें