16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरपुर में छह केंद्रों पर हुई परीक्षा , दोनों पाॅलियों में पांच परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी

वीरपुर. अनुमंडल मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाये गये छह परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को दूसरे दिन कदाचार मुक्त माहौल में दोनों ही पाॅलियो में परीक्षा ली गई. छह परीक्षा केंद्रों पर दोनों ही पाॅलियों में पांच परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर पहले से ही तैयारी पूरी कर ली गई थी. अनुमंडल मुख्यालय के एलक़ेए उच्च विद्यालय वीरपुर, जया महिला कॉलेज वीरपुर, क़ेएस कॉलेज वीरपुर, आदर्श कोसी महिला इंटर कॉलेज वीरपुर, राजकीय 2 उच्च विद्यालय वीरपुर और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में शांतिपूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा की जानकारी देते हुए एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त माहौल में दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न कर ली गई. जिसमें केएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में एक, राजकीय 2 उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में एक और दूसरी पाली में एक, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर परीक्षा केंद्र पर दूसरी पाली में दो परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस प्रकार कुल मिलाकर पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केन्द्रों पर छात्राएं परीक्षार्थी परीक्षा दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें