16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर मां काली मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

वार्षिक पूजनोत्सव को लेकर मां काली मंदिर में उमड़ा भक्तों का सैलाब

पंजवारा. पंजवारा थाना क्षेत्र की लौढ़िया खुर्द पंचायत अंतर्गत लखपुरा गांव व पंजवारा में स्थित मां काली मंदिर शक्तिपीठ में मंगलवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. वार्षिक पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां को जल अर्पित कर पूजा-अर्चना की और अपने और परिवार सदस्यों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. विदित हो कि इस क्षेत्र में लखपुरा एवं पंजवारा काली मां पर लोगों का अटूट विश्वास और आस्था है. मान्यता है कि मां के मंदिर में सच्चे मन से जो पूजा कर मिन्नत मांगताे हैं वह अवश्य पूर्ण होता है. यूं तो यहां पूजा के लिए राेज काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन वार्षिक पूजनोत्सव में होने वाले विशेष पूजा का हिस्सा बनने के लिए भक्त उमड़ पड़ते हैं. मंगलवार को वार्षिक पूजनोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में पूरे विधि-विधान से ध्वजारोपण हुआ और ध्वजारोपण के साथ ही पूजा आरंभ हुई. इस अवसर पर मिन्नत पूरी होने पर भक्तों की ओर से सैकड़ों लोगों ने मां दरबार में छागर की बलि दी. साथ ही बड़ी संख्या में मुंडन संस्कार का भी आयोजन हुआ. पूजा के बाद बड़ी संख्या में ब्राह्मणों को भोजन कराया गया. जिसके उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस बीच मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन चलता रहा. पूरा क्षेत्र भक्ति भाव से ओत प्रोत रहा. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से यहां लगने वाले मेला का लोगों ने लुत्फ उठाया. पूजा समिति की ओर से बेहतर इंतजाम किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें