16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा के दूसरे दिन 248 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा ली जा रही है.

मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा एक फरवरी से जिले के 25 केंद्रों पर इंटरमीडिएट 2025 की परीक्षा ली जा रही है. जिसके दूसरे दिन की परीक्षा मंगलवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 12,574 परीक्षार्थियों में 12,326 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 248 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरे दिन की परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा को लेकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. जहां सुबह 8.30 बजे से गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया गया. दूसरे दिन प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के गणित विषय की परीक्षा हुई. जिसमें कुल 8,470 परीक्षार्थियों में 8,316 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 154 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के राजनीति विज्ञान और फाउंडेशनल कोर्स की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 4,104 परीक्षार्थियों में 4,010 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 94 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इधर परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी लगातार कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निगरानी करते रहे. इधर अब तीसरे दिन की परीक्षा बुधवार को दो पालियों में होगी. जिसमें प्रथम पाली में विज्ञान संकाय के भौतिकी विषय की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में कला संकाय के भूगोल तथा कॉमर्स संकाय के बिजनेस स्टडीज विषय की परीक्षा ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें