16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : केसपा को पर्यटन से जोड़ने की मांग को लेकर हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत

Gaya News : मां तारा नगरी केसपा को पर्यटन स्थल का दर्जा प्रदान करने व चैत्र नवरात्र के अवसर पर महोत्सव की मांग को लेकर मंदिर के प्रांगण से हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत हुई.

टिकारी. मां तारा नगरी केसपा को पर्यटन स्थल का दर्जा प्रदान करने व चैत्र नवरात्र के अवसर पर महोत्सव की मांग को लेकर मंदिर के प्रांगण से हस्ताक्षर व पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत हुई. ग्रामीणों ने एक स्वर से कहना है कि प्राचीन काल से केसपा गांव हिंदू व बौद्ध धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र है. गांव में स्थित मां तारा देवी मंदिर, लोकेश्वर बुद्ध मंदिर, कमल का फूल, भगवान गौतम बुद्ध की आदमकद प्रतिमा, गरुड़ पर सवार भगवान विष्णु की प्रतिमा एवं सूर्य मंदिर आस्था का केंद्र है. गांव में अनेकों देवी- देवताओं की विखंडित प्रतिमाएं विराजमान है. सरकार से अपनी मांग रखने के लिए सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान और पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की. सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु शेखर ने कहा है कि ग्रामीणों ने डीएम, सांसद, विधायक, पर्यटन मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड भेजा है. मांग की पूर्ति होने तक आंदोलन जारी रहेगा. इस अवसर पर डॉ सुबोध कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अमिताभ कुमार, विक्रम कुमार, राकेश शर्मा, प्रमोद कुमार, मुन्ना शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें