प्रतिनिधि, मुरलीगंज मुरलीगंज-बिहारीगंज स्टेट हाइवे-91 पर भेलाही के समीप दो बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे एक युवक घायल हो गया. युवक भेलाही वार्ड तीन निवासी भीम कुमार है. बताया कि भीम प्रतिमा का विसर्जन कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान भेलाही के पास दूसरी बाइक से टकरा गयी. स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है