कदवा. कदवा थाना क्षेत्र के निझरा-सोनैली सड़क पर मंगलवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को कुचल दिया. जिससे वृद्ध की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पर कदवा पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया व ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. जानकारी के अनुसार, निझरा निवासी भाजपा सदस्य व समाजसेवी 60 वर्षीय विश्वनाथ ठाकुर रोज की तरह वो निझरा अपने आवास से साइकिल से सोनैली बाजार स्थित अपने दुकान जा रहे थे. इसी क्रम में तेज रफ्तार से पीछे से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल पर सवार विश्वनाथ ठाकुर को कुचल दिया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को देखते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. उपस्थित लोगों ने कदवा पुलिस को सूचना दिया. सूचना मिलते ही कदवा पुलिस एसआइ सोना सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया, जबकि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. पूर्व प्रमुख रवि साह, मुखिया पति मुन्ना पासवान, बिपिन बिहारी साह, रमेश महतो, अरुण सिंह, पिंटू यादव ने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है