प्रतिनिधि, सरैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 133 सड़क मार्ग स्थित कोरदाहा के पास मंगलवार शाम सड़क दुघर्टना में महिला समेत दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों को एनएच की एंबुलेंस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. महिला के सिर पर गंभीर चोट को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. वहीं दोनों बाइक सवार का इलाज सीएचसी में चल रहा था. गंभीर रूप से घायल महिला तारो देवी कोरदाहा गांव की रहनेवाली है. घायल बाइक सवार राजू सिंह जयपुर थाना के नारायणपुर गांव का है. घायल अन्य बाइक सवार तालझारी थाना के बरमासा गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से बरमासा से नारायणपुर गांव जा रहे थे. रास्ते में कोठिया हाट में दोनों ने जमकर शराब पी. इसके बाद कोरदाहा के रास्ते नारायणपुर जाने के क्रम में सड़क पार कर रही तारो देवी को बाइक से टक्कर मार दी. ग्रामीणों ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने के कारण बाइक चालक बाइक से नियंत्रण खो चुका था. पुलिस बाइक को जब्त कर जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है