वरीय संवाददाता, देवघर . नगर थानांतर्गत प्राइवेट बस स्टैंड के आगे क्लब ग्राउंड के पास एक बदमाश ने काम करने जा रहे एक लकड़ी मिस्त्री के मोबाइल की छिनतई कर ली और भागने लगा. इस बीच बगल के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सादे लिबास में गश्ती कर रही पुलिस का बाइक दस्ता मौके पर पहुंचे और खदेड़कर उक्त बदमाश युवक को पकड़ लिया. बदमाश युवक को पकड़ने में सादे लिबास वाले दो पुलिस जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लकड़ी मिस्त्री का छीना हुआ मोबाइल बदमाश युवक के पास से मिल गया तो वह थाने में बिना शिकायत दिये निकल गया. वहीं बदमाश युवक को पकड़कर सादे लिबास वाले दोनों पुलिसकर्मी नगर थाना ले गये. पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया, जो कई वाट्सअप ग्रुप में वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ नहीं बता रहा हैं. बदमाश को पकड़ने के दौरान उसकी कमीज तक फट गयी. जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश वहीं समीप की ही झुग्गी-झोपड़ियों में रहता है. बाइक दस्ते के पुलिसकर्मियों वहां पहुंचे और उसे खदेड़कर पकड़ लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान दोनों पुलिसकर्मियों से भी आरोपित युवक खुद को छुड़ाने की पूरी कोशिश करता रहा. वहीं पुलिसकर्मियों की मदद में बस स्टैंड का एक बुकिंग एजेंट आया. तब उसे पुलिस पकड़ सकी. पुलिस आरोपित युवक को सीधे नगर थाना ले गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है