हसनगंज. प्रखंड के कालसर गांव सहित विभिन्न क्षेत्रों में वसंत पंचमी के दूसरे दिन मंगलवार को विद्या की देवी मां वीणा वादिनी को भावपूर्ण नम आंखों से विदाई दी गयी. विदाई के पूर्व मां सरस्वती की प्रतिमा की सुहागिनों ने खोईंचा भराई की रस्म अदा की. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओं ने पहले हवन पूजा-अर्चना कर मां को भोग लगाया. साथ ही महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित मां सरस्वती की अधिकतर प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को विभिन्न जलाशयों में कर दिया गया. दोपहर से ही हसनगंज, कालसर, महमदिया, बलुआ, ढेरुआ सहित क्षेत्रों में प्रतिमा विसर्जन की गयी. मौके पर इस बार भक्तों ने सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन के मुताबिक पूजा अर्चना कर मां की प्रतिमा को विसर्जन किया. बताया हर वर्ष की भांति इस बार बड़े ही उत्साह के साथ पूजा अर्चना कर मां विद्या व सद्बुद्धि की कामना की. मौके पर मां सरस्वती की प्रतिमा शोभायात्रा भी निकाली गयी. गांव में लोगों ने माता का दर्शन कर नमन किया. मौके पर श्रद्धालु ने बताया कि बच्चों ने उत्साह पूर्वक पूजा कर आज प्रतिमा का विसर्जन किया. मौके पर थानाध्यक्ष अनीश कुमार की अगुवाई में प्रशासन अपनी पैनी नजर बनाये हुए थे. इस अवसर पर बच्चे सहित भक्त आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है