संवाददाता, पटना नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने मंगलवार को नीट एसएस 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. उम्मीदवार नीट एसएस के लिए वेबसाइट natboard.edu.in. पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नीट-सुपर स्पेशियलिटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी रात 11:55 बजे तक तय की गयी है. सुधार विंडो 27 फरवरी से दो मार्च तक उपलब्ध रहेगा. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 25 मार्च को जारी किया जायेगा. परीक्षा 29 और 30 मार्च को आयोजित की जायेगी. परीक्षा में प्रत्येक समूह के लिए एक प्रश्नपत्र होगा, जिसमें कुल 150 प्रश्न शामिल होंगे. उम्मीदवारों को दो घंटे 30 मिनट (150 मिनट) में परीक्षा पूरी करनी होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक, दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. प्रति समूह के लिए 3500 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है