16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज बाइपास व महानंदा पुल के निर्माण की स्वीकृति मिलने से इलाके में हर्ष, सीएम नीतीश को दी विकास पुरूष की संज्ञा

बिहार कैबिनेट की बैठक में ठाकुरगंज बाईपास और महानंदा पुल के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा के बाद से इलाके में हर्ष व्याप्त है . कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय को इलाके के लिए गेम चेंजर बताते हुए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है

ठाकुरगंज.बिहार कैबिनेट की बैठक में ठाकुरगंज बाईपास और महानंदा पुल के निर्माण की स्वीकृति की घोषणा के बाद से इलाके में हर्ष व्याप्त है . कैबिनेट में लिए गए इस निर्णय को इलाके के लिए गेम चेंजर बताते हुए लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया है और उन्हें विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि सीमांचल के विकास में मुख्यमंत्री की यह घोषणा मील का पत्थर साबित होगी.

पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने कहा कि इन दोनों मांगो को लेकर ठाकुरगंज जनहित संघर्ष मोर्चा कई स्तरों पर संघर्ष कर रही थी और हमें पूर्ण विश्वास था कि बिहार की हर स्तर पर चिंता करने वाले नीतीश कुमार इन मांगो पर विचार करेंगे और प्रगति यात्रा के क्रम में ठाकुरगंज आये नीतीश कुमार ने इलाके के लोगों की मांगो का मान लिया. वहीं मुख्य पार्षद सिकन्दर पटेल ने सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते हुए इस आंदोलन में शामिल हर व्यक्ति को धन्यवाद दिया और कहा की ठाकुरगंज में बाईपास बने और महानंदा पुल का निर्माण हो इसके लिए सांसद डॉ जावेद आजाद, विधायक सऊद आलम सहित पूर्व विधायक नोशाद आलम, मास्टर मुजाहिद सहित किशनगंज के जिलापदाधिकारी विशाल राज का सकारात्मक प्रयास रहा और हमे सफलता मिली है.

चार किमी लम्बा होगा बाईपास

बताते चले घोषित बाईपास ठाकुरगंज शहर के पूर्वी हिस्से मे बनेगा. ठाकुरगंज शहर के पूर्वी हिस्से से सट कर ग्रामीण सड़क है. किशनगंज – ठाकुरगंज गलगलिया पथ पर पटेसरी पंचायत के कटहलडांगी – अदरागुडी गांव से उतर की तरफ से निकल कर कनकपुर पंचायत के मानिकपुर गांव में अवस्थित पंचायत भवन के पास से निकल कर ईदगाह होते हुए एनएच 327 ई पर धर्म काटा के पास जाकर मिलेगी. लगभग 4 किमी लम्बी और 10 मीटर चौड़ी इस सड़क पर 39 करोड़ 58 लाख रुपये के अनुमानित व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है.

61 करोड़ की लागत से बनेगा महानंदा पुल

किशनगंज – तैयबपुर – ठाकुरगंज – गलगलिया (केटीटीजी) सड़क मार्ग पर स्थित महानंदा नदी पर बने 111 साल पुराना पुल के बदले नए आरसीसी पुल की घोषणा भी मंगलवार को की गई जाए. 61 करोड़ 81 लाख की अनुमानित लागत की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. बताते चले पुल काफी जर्जर हालत में है. यह पुल किसी भी वक्त बड़े खतरे को दावत दे सकता है. इस पुल को ठीक करने अथवा पुल में उत्पन्न जाम की स्थिति को कंट्रोल करने के लिए कोई ठोस प्रयास प्रशासन द्वारा नहीं की जाने से राहगीरों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पुल पर रोजाना लगने वाला जाम अब लोगो को परेशान करने लगा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें