जमशेदपुर. शिलांग के वाहियाजर स्टेडियम में मंगलवार से रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट फुटबॉल लीग (आरएफडीएल) के जोनल राउंड (उत्तर-पूर्व) की शुरुआत हुई. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की रिजर्व टीम ने अपने पहले मैच में शिलांग लाजोंग एफसी को 2-0 से मात दी. पहले हाफ के स्टॉपेज टाइम और 67वें मिनट में रेमसन के दो गोलों ने जेएफसी की मैच में जीत सुनिश्चित की. जमशेदपुर एफसी अपने अगले मैच में 6 फरवरी को सुबह 8.30 बजे रिलायंस फाउंडेशन डेवलपमेंट लीग मैच में क्लासिक एफए का सामना करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है