16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजन बना रही महिला झुलसी, रेफर के दौरान हुई मौत

भैरोगंज थाना क्षेत्र के विशंभरापुर गांव में एक महिला की जलने से मौत हो गयी.

बगहा. भैरोगंज थाना क्षेत्र के विशंभरापुर गांव में एक महिला की जलने से मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान विशंभरापुर निवासी बसंत यादव की 27 वर्षीय पत्नी मनीषा देवी के रूप में हुई है. परिजनों की मानें तो मनीषा सोमवार की रात में भोजन बना रही थी कि अचानक आग की चपेट में आ गयी. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. जिसको देख परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल बगहा ले जाया गया. जहां चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. परिजनों द्वारा महिला को जीएमसीएच ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप, किया हंगामा, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

इधर महिला की मौत के बाद उसके ससुराल पक्ष द्वारा चुपचाप अंतिम संस्कार करने की कोशिश की जा रही थी. इसी दौरान मायके पक्ष को घटना की सूचना मिली और वे ससुराल पहुंचकर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. इस बाबत भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. अभी तक मृतका के परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. आवेदन के लिए बोला गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा.

देवर ने कहा कि खाना बनाने के समय भाभी झुलस गयी थी

वहीं मृतका के देवर मुकेश यादव ने बताया कि उनकी भाभी खाना बनाते समय झुलस गयी थी और परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने आगे की प्रक्रिया रोकते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बता दें कि इस घटना के बाद क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें