अलीगंज. बसंत पंचमी के अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद मंगलवार देर शाम कई पूजा समिति के द्वारा मां की प्रतिमा विर्षजन किया गया. इसके पूर्व माता सरस्वती की प्रतिमा को क्षेत्र भ्रमण कराया गया और श्रद्धालुओं ने माता को खोइछा भी दिया. विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन विशेष नजर बनाए हुए था. प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में प्रर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है