17 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरहट व मलयपुर में पुलिस ने डीजे को किया जब्त

सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मलयपुर थाना पुलिस ने अभियान चला कर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक डीजे जब्त किया.

बरहट. सरस्वती पूजा को सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मलयपुर थाना पुलिस ने अभियान चला कर तकरीबन आधा दर्जन से अधिक डीजे जब्त किया. वहीं बरहट थाना की पुलिस ने थाना के बिशनपुर गांव से दो डीजे को जब्त कर थाना लाया है. दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाके से जब्त किये गए डीजे मालिक पर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. मालूम हो की सरस्वती पुजा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए मलयपुर व बरहट थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी थी. बैठक के दौरान पुलिस -प्रशासन ने सभी लोगों से सरकारी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए पूजा को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने की अपील की थी. इस दौरान पुजा में डीजे बजाने पर सख्त मनाही की बात कही गयी थी. जिसके बाद गाइडलाइंस उल्लंघन करने वालों का विरुद्ध पुलिस ने अभियान चला कर कार्रवाई की है. इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे तथा अश्लील गाना बजाने पर मनाही थी. जिसको लेकर पूजा से पहले डीजे पर जप्त किया गया. वहीं उन्होंने कहा कि जो डीजे बजाते पकड़े जाएंगे उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें