जमुई. सरस्वती पूजा व शब-ए बारात को लेकर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान डीएम-एसपी सहित तमाम पुलिस अधिकारियों ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. उक्त मार्च स्टेडियम से शुरू होकर कचहरी रोड, महाराजगंज, महिसौड़ी चौक, खैरा मोड़ रोड समेत विभिन्न मार्गों से गुजरा. इस दौरान अधिकारियों ने आम जनता से शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख पूजा स्थलों, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम अभिलाषा शर्मा ने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान विसर्जन जुलूस पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी. विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की अराजक स्थिति न उत्पन्न हो, इसे लेकर बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान अफवाह फैलाने वाले तथा शांति भंग करने वाले लोगों को छोड़ा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद, सदर एसडीओ अभय कुमार तिवारी, सदर एसडीपीओ सतीश सुमन सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है