कीट विवि भुवनेश्वर में 11 फरवरी से शुरू हो रही पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में टीएमबीयू टीम को शामिल नहीं किया गया है. मेजबानी कर रहे विवि द्वारा जारी टाई शीट में टीएमबीयू की टीम काे जगह नहीं दी गयी है. दूसरी तरफ बिहार के दूसरे विवि की टीम को शामिल किया गया. इसमें पाटलीपुत्र, मुजफ्फरपुर, पटना, मगध, वीकेएसयू आरा, एलएनएमयू दरभंगा, मुंगेर, पूर्णिया आदि विश्वविद्यालय को शामिल किया गया है. टाई शीट में उक्त विवि की टीम को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है. बता दें कि मारवाड़ी की मेजबानी में विवि स्टेडियम में इंटर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता दिसंबर में आयोजित की गयी थी. इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विवि की टीम बनायी गयी थी. जिसे पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेना था, लेकिन मेजबान किट विवि ने टीएमबीयू को जगह ही नहीं दिया है. टाई शीट के आधार पर पुल ए व बी के मैच 11 और ग्रुप सी व डी के मैच 14 फरवरी से शुरू हाेंगे. सभी टीम को नौ फरवरी को रिपोर्ट करना है. जबकि टीम मैनेजर की 10 फरवरी को बैठक हाेगी. टीम के नहीं जाने पर खिलाड़ियों में निराशा टीम को शामिल नहीं करने पर खिलाड़ियों में निराशा है. मामले को लेकर विवि खेल सचिव से टीम जाने के बारे में लगातार पूछ रही है. खिलाड़ियों ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि क्रिकेट प्रतियोगिता आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म है. टीम नहीं जाती है, तो खिलाड़ियों के भविष्य का क्या होगा. शामिल नहीं करने पर आपत्ति जतायी – खेल सचिव विवि के खेल सचिव डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए समय से इंट्री कराया गया है. टाई शीट में नाम नहीं आने पर आयोजन समिति के समक्ष आपत्ति भी जतायी गयी है. कहा कि मामले में आयोजन समिति के अधिकारी से संपर्क किया गया है. उनके अनुसार आश्वासन दिया गया कि टाई शीट को अपडेट करने की बात कही है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है