16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने चियांकी एयरपोर्ट से एयरलाइन सेवा शुरू करने की उठायी मांग

लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार व एयरलाइंस का परिचालन शुरू करने की मांग उठायी.

मेदिनीनगर. लोकसभा में सांसद बीडी राम ने नियम 377 के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के डालटनगंज चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार व एयरलाइंस का परिचालन शुरू करने की मांग उठायी. श्री राम ने कहा कि चियांकी एयरपोर्ट क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत उड़ान योजना में सम्मिलित किया गया है. लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता के कारण एयरलाइंस का परिचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. डालटनगंज से रांची-कोलकाता रांची – डालटनगंज, डालटनगंज पटना वाराणसी – पटना – डालटनगंज के मार्गों के लिए बोलियां आमंत्रित की गयी थी. राज्य सरकार द्वारा इस दिशा में उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है. जिससे पलामू व आसपास के जिले के निवासियों को हवाई यात्रा की सुविधा नहीं मिल पा रही है. यदि हवाई यात्रा की सुविधा डालटनगंज से हो जाती है. तो इस क्षेत्र को औद्योगीकृत करने में बहुत बड़ी सहायता मिलेगी. कहा कि कोई भी उद्यमी वर्तमान समय में रांची से डालटनगंज और डालटनगंज से रांची की यात्रा में छह से सात घंटे व्यतीत करना नहीं चाहता है. यदि हवाई यात्रा की सुविधा प्राप्त हो जाती है. तो यह यात्रा डेढ़ घंटे से भी कम समय में रांची से डालटनगंज एवं डालटनगंज से रांची की पूरी हो जायेगी. सांसद ने लोकसभा के माध्यम से नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मांग की कि चियांकी एयरपोर्ट के विस्तार एवं एयरलाइंस का परिचालन प्रारंभ करायी जाये. पलामू सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने बताया कि हवाई सेवा शुरू करने के लिए सांसद लगातार प्रयासरत हैं. इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार संसद में रख चुके है. इसके अलावा विभागीय मंत्री से मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का सहयोग मिला, तो पलामू में हवाई यात्रा जल्द शुरू होने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें