डुमरांव
. मंगलवार को प्रखंड के कुशलपुर पंचायत में हुए पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद पर मनोज कुमार तिवारी निर्वाचित हुए हैं जिन्हें कुल 462 मत मिले हैं जब इनके पीछे रहे अयोध्या तिवारी को 446 वोट प्राप्त हुए हैं. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार को प्रखंड के कुशलपुर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर हुए मतदान के बाद इसी दिन मतगणना शुरू की गयी जहां पैक्स अध्यक्ष पद से मनोज कुमार तिवारी निर्वाचित हुए जिन्हें 462 मत प्राप्त हुए जब इनके पीछे रहे अयोध्या तिवारी को 446 वोट मिला, बीडीओ ने बताया कि बीते साल 29 नवंबर को तीसरे चरण में कुल 10 पंचायतों में पैक्स चुनाव को लेकर मतदान हुआ था, जिसमें अपरिहार्य कारणों के चलते प्रखंड के कुशलपुर पंचायत में पैक्स चुनाव स्थगित कर दिया गया था. जिसके बाद अधिसूचना जारी होने के बाद 4 फरवरी को मतदान होने के बाद इसी दिन मतगणना भी कराया गया जिससे मनोज कुमार तिवारी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुए. वहीं मंगलवार को प्रखंड की कुशलपुर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर कुल 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया. इस दौरान तीन बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. जहां मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंच रहे थे. पैक्स चुनाव के लिए शांतिपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तीन बूथों पर दो मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इस दौरान एसडीओ राकेश कुमार व एसडीपीओ ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर स्थित का जायजा लिया, पैक्स चुनाव को लेकर सभी 3 बूथों पर शांतिपूर्ण माहौल में महिला व पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, इस दौरान मतदान केंद्रों पर सिर्फ मतदाताओं को ही अंदर जाने की अनुमति थी, जब कि प्रत्याशी मतदान केंद्रों से दूर जा खड़े रहे. इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि कुशलपुर पंचायतों के 3 बूथों पर मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदाताओं ने वोट डाला. उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी. जहां सुबह 9 बजे 16.97 % मतदाता वोट डाल पाए थे, जब कि शाम 3 बजे तक 62.15 % तक वहीं शाम 4.30 तक मतदाताओं ने कुल 63 % वोटिंग की जहां शांतिपूर्ण व्यवस्था में पैक्स चुनाव संपन्न हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है