29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JMM Foundation Day: सीएम हेमंत सोरेन के कड़े तेवर, बकाया रॉयल्टी के लिए केंद्र को दी चेतावनी, झारखंड में फिर ‘सरकार आपके द्वार’

JMM Foundation Day: झामुमो के स्थापना दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़े तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो बकाया रॉयल्टी के लिए खदानें बंद करा देंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू होगा.

JMM Foundation Day: धनबाद-मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि केंद्र से कोयले की रॉयल्टी की बकाया राशि की वसूली के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. अपने हक के लिए जरूरत पड़ी, तो खदानों को भी बंद करायेंगे. अगर हम कोयला रोक दें, तो पूरा देश अंधकार में डूब जायेगा. ये बातें मुख्यमंत्री ने धनबाद के गोल्फ मैदान में आयोजित झामुमो के 53वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी रांची आये थे, तो उन्हें साफ कह दिया गया है कि झारखंड में चल रहीं कोयला खदानों की जमीन के बदले वही मुआवजा देना होगा, जो राज्य सरकार तय करेगी. अगर यह सौदा मंजूर नहीं है, तो कोयला खदानों को बंद कर दें. सीएम ने कहा कि इस पर कोयला मंत्री ने कहा कि यहां जमीन की दर काफी है, पर राज्य सरकार ने इसे कम करने से मना कर दिया है. कोयला मंत्री से कहा गया है कि वे केंद्र से रॉयल्टी मद में बकाया 1.36 लाख करोड़ रुपये का भुगतान करायें. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरू होगा. पंचायत स्तर पर जा कर लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे.

मंईयां सम्मान की देशभर में चर्चा-हेमंत सोरेन


सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. हम सत्ता में जरूर हैं, लेकिन अपने अधिकार के लिए लड़ना जानते हैं. मांगने से अधिकार नहीं मिलता है, तो लड़ना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अभी तो हम लोगों ने हक मांगना शुरू किया है, जल्द यहां की जिन जमीनों से कोयला निकाला जा चुका है, उन जमीनों को वापस लेंगे. सीएम ने कहा कोविड काल में दो मंत्री हाजी हुसैन अंसारी व जगरनाथ महतो जनसेवा में शहीद हो गये. यह पार्टी के लिए एक झटका है, पर झामुमो का कुछ पत्ता गिरा है, पेड़ नहीं. कठिन समर में भी हम झुकते नहीं, थकते नहीं. यह सफर मजबूती से जारी रहेगा. नयी ऊर्जा के साथ काम करेंगे. जनता के हित में काम किये हैं. हक के साथ मजदूरी मांगने जायेंगे. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत किस घर में कितनी राशि जा रही है. यह फ्रॉड और दलालों को पता है. ऐसे लोगों से बच कर रहें. किसी तरह के प्रलोभन में नहीं आयें. देशभर में इसकी चर्चा हो रही है.

निबटने के लिए हमारे पास 56 विधायक-कल्पना सोरेन


समारोह में गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि केंद्र के पास 56 इंच वाले हैं. उनसे निबटने के लिए हमारे पास 56 विधायक हैं, जो हर तरह से सक्षम हैं. कल्पनो सोरेन ने कहा कि हेमंत सरकार ने विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य किया है. मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन बन कर जेल गये थे और वहां से गुरुजी बन कर बाहर निकले हैं. कार्यक्रम को राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो, विधायक मथुरा महतो और उमाकांत रजक ने भी संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मंत्री बेबी देवी, महासचिव बिनोद पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य आदि भी उपस्थित थे.

बिचौलियों का अड्डा बन गया है बीडीओ और सीओ ऑफिस


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के बीडीओ व सीओ ऑफिस बिचौलियों का अड्डा बन गये हैं. खासकर अंचल कार्यालयों में जमीन दलाल सक्रिय हैं. सरकार की इस पर पैनी नजर है. जल्द ही कुछ भ्रष्ट सीओ बर्खास्त किये जायेंगे. सीएम ने कहा कि राज्य में कहां क्या हो रहा है, इन सबकी जानकारी मिल रही है. बीडीओ व सीओ ऑफिस को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही हैं. खासकर जमीन को लेकर सीओ कार्यालय में सक्रिय बिचौलिये गड़बड़ी करा रहे हैं. गरीबों को परेशानी हो रही है. जल्द ही कुछ सीओ पर कार्रवाई होगी, तो कुछ को बर्खास्त किया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Politics: सीता सोरेन ने घर वापसी की अटकलों को किया खारिज, कहा-बीजेपी ने दिया काफी मान-सम्मान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें