21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन से मिले कांग्रेस नेता, जातीय जनगणना पर जोर, आज दिल्ली जाएंगे कांग्रेस के मंत्री और विधायक

Jharkhand Politics: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से कांग्रेस के नेता प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में मिले. उन्होंने जातीय जनगणना कराने पर जोर दिया. बोर्ड-निगम और एकेडमिक काउंसिल के गठन पर विमर्श किया गया. आज कांग्रेस के मंत्री और विधायक दिल्ली जाएंगे और कल मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे.

Jharkhand Politics: रांची-कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं के राज्य के कई मुद्दों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री से जातीय जनगणना कराने की पहल पर चर्चा हुई. कांग्रेस नेताओं का कहना था कि पार्टी ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया था. राज्य की जनता से किये गये वादा को पूरा करने की दिशा में बढ़ना चाहिए. जातीय जनगणना के लिए कार्मिक विभाग को अधिकृत किया गया है. ऐसे में जातीय जनगणना को लिए आनेवाले बजट में इसपर आनेवाले खर्च का लेखा-जोखा होना चाहिए. जातीय जनगणना के लिए बजटीय प्रावधान आवश्यक है.

बजट की प्राथमिकता पर भी चर्चा


कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री से बजट की प्राथमिकता पर भी चर्चा की. नेताओं का कहना था कि राज्य की बड़ी भूमि असिंचित है. ऐसे में लघु सिंचाई परियोजना पर फोकस होना चाहिए. ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के प्रावधान के साथ-साथ रोजगार सृजन को लेकर भी बजट में प्रावधान किया जाये. राज्य में रोजगार बड़ा सवाल है, ऐसे में आनेवाले वर्षों में सरकार को इस पर मिलकर काम करने की जरूरत है.

खाली पड़े बोर्ड-निगम के गठन पर भी विचार-विमर्श


मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस नेताओं ने खाली पड़े बोर्ड-निगम के गठन पर भी विचार-विमर्श किया. नेताओं ने सीएम से आग्रह किया कि गठबंधन के दलों को साझा सहमति बनाकर बोर्ड-निगम का गठन करना चाहिए. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के गठन का मुद्दा भी बैठक में उठा. कांग्रेस नेताओं ने हाल में गठित विधानसभा कमेटी को लेकर भी चर्चा की. प्रदेश के नेताओं का कहना था कि कमेटी गठन से पूर्व पार्टी की सहमति नहीं ली गयी थी. मुख्यमंत्री श्री सोरेन का कहना था कि सरकार राज्यहित के मुद्दे पर प्राथमिकता के आधार काम कर रही है. प्रभारी श्री मीर के साथ सह-प्रभारी डॉ सिरीवेला प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की.

आज दिल्ली जायेंगे कांग्रेस के मंत्री-विधायक, कल खरगे-राहुल के साथ बैठक


कांग्रेस के सभी मंत्री और विधायक आज पांच फरवरी को दिल्ली जायेंगे. छह फरवरी को ये सभी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी के आला नेताओं के साथ विधायकों की मुलाकात नहीं हो पायी थी. प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि बैठक में झारखंड के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श भी होगा. कांग्रेस अपने चुनावी एजेंडे को पूरा करने की रणनीति बनायेगी. बैठक में सरकार के कामकाज पर भी चर्चा होगी.

ये भी पढ़ें: JMM Foundation Day: सीएम हेमंत सोरेन के कड़े तेवर, बकाया रॉयल्टी के लिए केंद्र को दी चेतावनी, झारखंड में फिर ‘सरकार आपके द्वार’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें