29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशिद खान ने फिरकी से रच दिया इतिहास, ध्वस्त हो गया ब्रावो का वर्ल्ड रिकॉर्ड

Rashid Khan: राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. SA20 लीग में दो विकेट लेते ही उन्होंने यह उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली.

Rashid Khan: आईसीसी का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी अब नजदीक आ रहा है. इसको लेकर टीमें जहां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं, वहीं खिलाड़ी भी विभिन्न लीगों में खेलकर अपनी फॉर्म और फिटनेस को अंतिम रूप देने में लगे हैं. इसी बीच टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में एक नई उपलब्धि हासिल कर इतिहास रच दिया है। वह अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है.

ब्रावो के नाम टी20 क्रिकेट में 631 विकेट थे, लेकिन राशिद खान ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए 632 विकेट पूरे कर लिए हैं. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खेलते हुए उन्होंने डुनिथ वेल्लालेज को आउट कर यह कीर्तिमान स्थापित किया. उनकी शानदार गेंदबाजी का सिलसिला यहीं नहीं रुका, और अब तक वह अपने विकेटों की संख्या 633 तक पहुंचा चुके हैं. ब्रावो ने यह रिकॉर्ड काफी पहले अपने नाम किया था, लेकिन अब राशिद ने इसे तोड़ दिया है.

2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले राशिद ने अब तक 461 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें लीग और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के विकेट शामिल हैं. उनका औसत लगभग 18 का रहा है, जबकि उनकी इकॉनमी मात्र 6.5 की रही है, जो टी20 में बेहतरीन मानी जाती है. राशिद खान अब आधिकारिक रूप से टी20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज बन चुके हैं. 

ड्वेन ब्रावो ने 2006 में टी20 क्रिकेट में कदम रखने के बाद 582 मैचों में 631 विकेट चटकाए थे. लंबे समय तक वह इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने रहे, लेकिन अब राशिद खान ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ब्रावो, जो सालों से इस सूची में शीर्ष पर थे, अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं.

1000 विकेट लेना भी मुश्किल नहीं

टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी गेंदबाज 1000 विकेट तक नहीं पहुंचा है, लेकिन जिस लय में राशिद खान खेल रहे हैं, उसे देखते हुए यह मुमकिन लगता है कि वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं. महज 26 साल की उम्र में उन्होंने यह मुकाम हासिल कर लिया है और दुनियाभर की लीग में अपनी फिरकी से बल्लेबाजों को छकाते नजर आते हैं.

राशिद खान की गेंदबाजी का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता. उनकी स्पिन इतनी घातक है कि टी20 क्रिकेट में इस समय उनका कोई सानी नहीं है. अब यह देखना रोमांचक होगा कि वह आने वाले सालों में और कौन-कौन से कीर्तिमान अपने नाम करते हैं.

टी20 मैच का कैसा रहा हाल

SA टी-20 लीग के क्वालीफायर 1 में एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया, जहां राशिद खान की अगुवाई में एमआई केप टाउन ने शानदार प्रदर्शन किया. कप्तान राशिद खान ने गेंदबाजी में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट झटके.

इससे पहले, एमआई केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. जवाब में पार्ल रॉयल्स की टीम 160 रन ही बना सकी और 39 रनों से यह मुकाबला गंवा बैठी. इस जीत के साथ ही राशिद खान की टीम ने SA टी-20 लीग के फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा, जिसमें एमआई केप टाउन खिताब के लिए मैदान में उतरेगी.

IND vs ENG: BCCI ने चुपके से बुमराह को किया टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका

T20 में किया तहस-नहस, अब ODI में मचेगा तूफान! जानिए भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत का पूरा हिसाब-किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें