Bihar News: जमुई के झाझा प्रखंड स्थित नागी डैम पक्षी अभयारण्य में तैनात फॉरेस्टर अनीश कुमार की कार्यशैली सवालों के घेरे में है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कई वीडियो और ऑडियो उनकी कार्यप्रणाली पर गहरी चोट की है. वायरल वीडियो में अनीश कुमार वर्दी में हैं. उसके बाद भी एक हाथ में शराब का गिलास और दूसरे में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं.
10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए भी देखा गया
इसके अलावा, एक अन्य वीडियो में फॉरेस्टर अनीश कुमार को पत्थर से भरे ट्रैक्टर को छोड़ने के बदले कथित तौर पर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए देखा गया है. वायरल ऑडियो क्लिप में फॉरेस्टर अनीश कुमार अपने सहकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते और धमकी देते सुनाई दे रहे हैं.
Also Read: स्टेज पर डांस कर रहे दूल्हे के दोस्त पर युवक ने चलाई गोली, मर्डर का लाइव वीडियो देखिए
वन विभाग ने लिया संज्ञान
वन विभाग द्वारा इस पूरे मामले पर संज्ञान लिया गया है और एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि फॉरेस्टर अनीश कुमार इलाके में अपनी दबंगई और वर्दी के रौब के लिए कुख्यात हैं. वह अक्सर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और अपनी शक्ति का दुरुपयोग करते हैं.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें