MLA Son Suicide: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं. जो उनकी 19 दिनों में दूसरी यात्रा होगी. वह पटना के एसकेएम हॉल में स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में शामिल होंगे. उसके बाद कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के घर जाएंगे उनसे मुलाकात कर ढाढस बढ़ाएंगे. बता दें कि सोमवार को शकील अहमद के बेटे ने MLC आवास पर आत्महत्या कर ली थी.
18 जनवरी को आयान ने राहुल से की थी मुलाकात
बता दें कि अयान खान एक प्रतिभाशाली लड़का था जो पढ़ने-लिखने में होशियार था और शेरो-शायरी करने का शौकीन था. वह 18 जनवरी को राहुल गांधी के बिहार दौरे के दौरान मंच पर विधायक शकील अहमद खान के साथ मौजूद था और अपनी शायरियों से महफिल सजा दी थी. लेकिन दुर्भाग्य से राहुल गांधी अब उस प्रतिभावान लड़के से नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह अब हमारे बीच नहीं है.
दलित वोट बैंक को साधेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी की इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य दलित वोट बैंक को साधना है. जो बिहार विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. कांग्रेस पार्टी बिहार में अपनी रणनीति बना रही है और दलित और पिछड़े वर्ग के वोटरों को लुभाने पर जोर दे रही है.
Also Read: स्टेज पर डांस कर रहे दूल्हे के दोस्त पर युवक ने चलाई गोली, मर्डर का लाइव वीडियो देखिए
सुबह 9:40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे कांग्रेस नेता
बता दें कि राहुल गांधी सुबह 9:40 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर एयरपोर्ट से सीधे मौर्या होटल जाएंगे. जहां से वह कार्यक्रम स्थल पर जाएंगे. कार्यक्रम खत्म होने के बाद, वह पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर जाएंगे और फिर शाम को दिल्ली रवाना होंगे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें