30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडीआई में भारत के आगे पस्त हैं अंग्रेज बल्लेबाज, टॉप फाइव में एक भी नहीं, धोनी-युवी हैं टॉप पर

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज नागपुर में कल 6 फरवरी से शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए अब तक मुकाबलों में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा रहा है. टॉप 5 में सभी भारतीय ही हैं. देखें पूरी सूची.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 6 फरवरी से ओडीआई मुकाबले शुरू हो रहे हैं. टी20 में कप्तान सूर्यकुमार की अगुवाई में भारतीय टीम ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अंग्रेज टीम को 4-1 से मात दी. वहीं अब ‘हिटमैन’ कप्तान रोहित शर्मा की बारी है. टेस्ट शृंखला में हार के बाद वे अपने साथ-साथ टीम को भी जीत दिलाना चाहेंगे. सफेद गेंद के हीरो भारतीय टीम के सितारे इसलिए भी बुलंद होंगे, क्योंकि भारत और इंग्लैंड के बीच ओडीआई मुकाबलों में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का ही जलवा है. यहां तक कि टॉप 5 बैट्समैन में कोई भी बल्लेबाज नहीं है. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एकदिवसीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 10 बल्लेबाजों में भी केवल दो बैट्समैन हैं. इस सूची में सबसे ज्यादा रन महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर हैं. कैप्टन कूल माही ने 2006 से 2019 तक 48 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 44 पारियों में 1546 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 134 रन था, और उन्होंने 46.84 की औसत से रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल थे.

दूसरे नंबर पर खब्बू बल्लेबाज युवराज सिंह हैं. उन्होंने 2002 से 2017 तक 37 मैचों में 1523 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन था. इस दौरान उन्होंने 50.76 की शानदार औसत और 101.60 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. वहीं तीसरे नंबर सदाबहार मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 1990 से 2011 तक 37 मैच खेले और 1455 रन बनाए, जिसमें 120 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल थी. उनका औसत 44.09 का रहा और उन्होंने 2 शतक तथा 10 अर्धशतक लगाए.

स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 2011 से 2023 तक 36 मैचों में 1340 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन था. किंग कोहली ने 41.87 की औसत से बल्लेबाजी की और 3 शतक तथा 9 अर्धशतक लगाए. वहीं पांचवें नंबर पर सुरेश रैना हैं. दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज ने 37 मैचों में 1207 रन बनाए, जिनमें 100 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल थी.

वहीं अन्य भारतीय बल्लेबाजों की बात की जाए तो राहुल द्रविड़ (1012 रन, 11 अर्धशतक), वीरेंद्र सहवाग (1008 रन, 1 शतक) और सौरव गांगुली (975 रन, 1 शतक) शामिल हैं. ये सभी क्रमशः 8वें, 9वें और 10वें नंबर पर हैं. 

IND vs ENG के बीच मुकाबलों में टॉप 5 बैट्समैन

खिलाड़ीमैचपारियांरनसर्वश्रेष्ठ स्कोरऔसतशतकअर्धशतक
एम.एस. धोनी4844154613446.84110
युवराज सिंह3736152315050.7647
सचिन तेंदुलकर3737145512044.09210
विराट कोहली3636134012241.8739
सुरेश रैना3732120710041.62111

IND vs ENG मुकाबलों में इंग्लैंड के टॉप 5 बैट्समैन

वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाजों की बात की जाए तो इयान बेल ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज इयान बेल ने 2006 से 2015 तक 31 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 31 पारियों में 1163 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 126 रन था. उन्होंने 43.07 की औसत से रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे. इयान बेल भारत और इंग्लैंड के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में छठवें बल्लेबाज हैं. 

इंग्लैंड के तरफ से दूसरे और इंडिया-इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबलों में केविन पीटरसन 7वें नंबर पर हैं. केविन ने 2006 से 2013 तक 28 मैचों में 1138 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 111 रन था. उन्होंने 45.52 की औसत से बल्लेबाजी की और 1 शतक तथा 8 अर्धशतक लगाए. 

इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड हैं. उन्होंने 2002 से 2011 तक 34 मैचों में 866 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 93 रन रहा और उन्होंने 36.08 की औसत से बल्लेबाजी की. चौथे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक ने 2007 से 2014 तक 27 मैचों में 822 रन बनाए, जिसमें 102 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल थी. उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए.

वहीं वर्तमान इंग्लैंड टीम के एकमात्र सक्रिय सदस्य जो रूट इस सूची में 5वें नंबर पर हैं. जो रूट 2013 से अब तक इंग्लैंड की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे हैं. उन्होंने 22 मैचों में 739 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 113 रन था., उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक के साथ 43.47 की औसत से बल्लेबाजी की. उन्हें टी20 सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के साथ-साथ उन्हें भारत के खिलाफ एकदिवसीय मुकाबलों में भी जगह दी गई है. 

खिलाड़ी मैचपारियांरनसर्वश्रेष्ठ स्कोरऔसतशतकअर्धशतक
इयान बेल31311163126*43.0726
केविन पीटरसन28281138111*45.5218
पॉल कॉलिंगवुड34318669336.0806
एलेस्टेयर कुक272782210231.6116
जो रूट2220739113*43.4733

भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी वनडे श्रृंखला की शुरुआत 6 फरवरी, 2025 को नागपुर के वीसीए स्टेडियम में पहले वनडे मुकाबले से होगी. इसके बाद दूसरा वनडे 9 फरवरी, 2025 को कटक के बाराबती स्टेडियम में होगा. शृंखला का तीसरा और अंतिम मुकाबला 12 फरवरी, 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तीनों मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे.

T20 में किया तहस-नहस, अब ODI में मचेगा तूफान! जानिए भारत-इंग्लैंड की भिड़ंत का पूरा हिसाब-किताब

विराट कोहली के पास ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतने रन हैं पीछे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें