Viral Video Mahakumbh: प्रयागराज में महाकुंभ मेला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग एक ग्रुप बनाकर कुंभ मेले में चलते दिख रहे हैं और ग्रुप के सबसे आगे एक व्यक्ति बड़े से डंडे के साथ चल रहा है. जिसके ऊपर एक झंडा लगा हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वीडियो बनाने वाला शख्स उस व्यक्ति से पूछता है कि यह क्या जुगाड़ है.
इस पर व्यक्ति जवाब देता है कि यह एक “निशान” है, ताकि किसी भी व्यक्ति को खोने का डर न हो. जब वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पूछता है कि इस ग्रुप में कितने लोग हैं, तो वह व्यक्ति कहता है कि हमलोग 100 लोग हैं। वीडियो में यह देखा गया कि इस तरीका से एक बड़े समूह को एक साथ रखने में मदद मिलती है, और लोग एक-दूसरे से बिछड़ते नहीं हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस अनोखे तरीके को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “गुड आइडिया”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, “इंडिया में टैलेंट की कमी नहीं है!” इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @foodyyatri नामक हैंडल से शेयर किया गया है, और इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
कैसे देशी जुगाड़ से लोग निकालते हैं तरकीब
यह वीडियो एक जुगाड़ करने काम चलाने का सबसे दिलचस्प उदाहरण है कि कैसे पारंपरिक तरीके और कुछ सरल उपायों से बड़े समूह को एक साथ रखा जा सकता है, और साथ ही यह कुंभ मेले में जुटे श्रद्धालुओं की अनोखी सोच को भी दर्शाता है. इस बार सोशल मीडिया पर कई वीडियो लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है.