पंजवारा. गले में बैर अटक जाने की वजह से पंजवारा विधनाचक मोहल्ले के एक बालक की दर्दनाक मौत गुरुवार को हो गयी. जानकारी के अनुसार पंजवारा विधनाचक निवासी नरसिंह पासवान का 7 वर्षीय पोता यशराज पिता राजा पासवान ने मंगलवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रसाद में मिले एक बैर को निगल लिया था. जो उसके गले में अटक गया. बाद में परिजनों द्वारा उसे पंजवारा स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक उपचार के लिए लाया गया. जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए गोड्डा ले जाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में बालक की मौत हो गयी. बालक की मौत के बाद कोहराम मच गया. बालक दो भाइयों में बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है